HP Budget Session : हिमाचल बजट सत्र 2025 में सुरक्षा का कड़ा पहरा, 1 हजार जवान रहेंगे तैनात; ड्रोन से भी निगरानी
बाबूशाही ब्यूरो, 07 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल में दस मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के 1,000 जवान तैनात रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाते हुए यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने दी। मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सदस्यों से आगंतुक तथा जनप्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्थित प्रतीक्षालय में समय मिलने पर ही मिल सकेंगे। पुलिस विभाग और सीआईडी के अधिकारी आपसी तालमेल से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सुरक्षा में कोई भी चूक कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा महत्वपूर्ण है। पुलिस विभाग ड्रोन कैमरा से भी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेगा। इसके अतिरिक्त विधानसभा परिसर में एक एंबुलेस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। दो डॉक्टर तथा पैरामैडिकल स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेगा।
वीरवार को बजट सत्र के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक का आयोजन विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में किया गया। इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे। बैठक में डीजी सीआईडी एसआर ओझा, सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी, पुलिस महानिरीक्षक संतोष पटियाल, जिलाधीश शिमला अनुपम कश्यप, विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी, विशेष सचिव जीएडी हरबंस सिंह ब्रसकॉन, नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री उपस्थित रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →