अमेरिका में सिख नेताओं ने जत्थेदारों को हटाए जाने की कड़ी निंदा की, कहा- बाहर पूरा सिख जगत इसका विरोध करेगा
सैक्रामेंटो, 7 मार्च, 2025 - अमेरिका में कुछ प्रमुख सिख नेताओं ने भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह और तख्त केशगढ़ साहिब जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह को हटाए जाने की कड़ी निंदा की है।
गुरुद्वारा संतसर साहिब के प्रधान सज्जन सिंह और महासचिव एवं सिख नेता नरिंदर सिंह हुंदल ने एक बयान में कहा कि एसजीपीसी की यह कार्रवाई बेहद निंदनीय है और अमेरिका व विदेशों में रहने वाले सिख इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने एसजीपीसी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और अकाल तख्त की गरिमा का सम्मान करते हुए उसके आदेशों का पालन करने की अपील की।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →