मजीठिया व अन्य नेताओं ने जत्थेदार को हटाने का किया विरोध - शिरोमणि अकाली दल के फैसले से पार्टी के अंदर की फूट उजागर
कहा- हम फैसले से सहमत नहीं
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़,8 मार्च, 2025:
श्री अकाल तख़्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह को हटाए जाने के बाद अकाली आगो बिकरम मजीठिया का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने इस फैसले का विरोध किया है।
आज जारी एक प्रेस नोट के जरिए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख़्त साहब जी और उनके जत्थेदार साहब की मान मर्यादा का हम सत्कार करते हैं जो हम आखरी सांस तक करते रहेंगे।
उनका कहना है की अकाल तख़्त साहब की मान मर्यादा किसी व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं है जो भी जत्थेदार इस तखत पर विराजमान है उनका सतिकार करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है।
मजीठिया ने कहा कि जो भी फैसला अंतरिंग कमेटी ने लिया है उस फैसले से सिख संगत और हमारे मनों को गहरी ठेस पहुंची है। आगे उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी ने संगत को भी गुरु का पद दिया है उस संगत की भावनाओं को मुख्य रखते हुए हम इस फैसले से सहमत नहीं है।
पढें पूरी खबर :
https://drive.google.com/file/d/1Mqc1P8H5fnPrXouWNC4MkIq9Cri_lJBf/view?usp=sharing
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →