पंचकूला पुलिस ने खोये हुए मोबाइल ढूंढने के लिए चलाया विशेष अभियान, मालिकों ने जताया आभार
फरवरी माह में ढूंढे 11 मोबाइल, आगे भी अभियान रहेगा जारी
रमेश गोयत
पंचकूला,06 मार्च: पंचकूला पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत फरवरी माह में साइबर सैल की टीम ने 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस दौरान कई नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए।
इस अभियान के तहत पंचकूला के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें अशोक कुमार, संतोष कुमार, भूपिन्द्र सिंह और कीमती लाल सहित अन्य नागरिकों के मोबाइल फोन शामिल थे। शिकायतों की प्राप्ति के बाद, पंचकूला के एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामू स्वामी और उनकी टीम ने तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग कर गुम हुए मोबाइल फोनों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें बरामद किया।
इस सफलता के बाद एसीपी विक्रम नेहरा ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। अपने मोबाइल वापस मिलने पर सभी नागरिकों ने पंचकूला पुलिस की तत्परता और कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढकर उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, पंचकूला पुलिस आम जनता से अनुरोध करती है कि किसी भी गुमशुदगी या साइबर अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →