Himachal News: अनियंत्रित होने के बाद बीच सड़क पर पलट गई निजी बस, खाई में गिरने से बाल-बाल बची
बाबूशाही ब्यूरो, 05 मार्च 2025
चंबा। चंबा जिले के चुराह में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। करीब आठ सवारियों को लेकर टाड़ा जा रही निजी बस भंजराड़ू बस स्टैंड के समीप सड़क के बीचों बीच पलट गई।
जानकारी के अनुसार करीब आठ सवारियों को लेकर टाड़ा जा रही निजी बस भंजराड़ू बस स्टैंड के समीप सड़क के बीचों बीच पलट गई। बस स्टैंड से चलने के बाद करीब 200 मीटर दूर ही यह बस पलट गई।
गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि भंजराड़ू बस स्टैंड से उतरते समय ब्रेक फेल होने की वजह से बस पलट गई। बस चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए ऊपर पहाड़ी से बस को टकरा दिया। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई। हादसे में सवारियों को मामूली चोटें बताई जा रही हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →