चंडीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, स्नैचर गिरफ्तार
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 22 मार्च 2025 – चंडीगढ़ पुलिस ने स्नैचिंग के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
थाना-03, चंडीगढ़ में दर्ज एफआईआर संख्या 14, दिनांक 14 फ़रवरी 2025 के तहत स्नैचिंग की घटना सामने आई थी।
शिकायतकर्ता मोनू (पुत्र शिव कुमार), निवासी ट्रिब्यून कॉलोनी रोड, गांव कांसल ने शिकायत दी थी कि 13 फरवरी 2025 समय: रात 09:30 बजे: रॉयल फार्म रोड, नयागांव-कांसल मार्ग मोनू अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था, तभी दो बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर उसका मोबाइल और 500 रुपये छीन लिए और कांसल गांव की ओर भाग गए। शिकायतकर्ता हमलावरों की पहचान नहीं कर पाया, लेकिन उसने मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया था।
गुप्त सूचना के आधार पर 19 मार्च 2025 को जिला अपराध शाखा, सेक्टर-24, चंडीगढ़ की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण कुमार निवासी मकान नंबर 127, गुरुद्वारा के पास, दशमेश नगर, नयागांव, मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई।
आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ।
आरोपी नशे की लत और विलासितापूर्ण जीवनशैली के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस अब उसके साथी और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है।
एसएसपी (यूटी) कंवरदीप कौर, डीएसपी (डीसीसी) सीता देवी और इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि स्नैचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →