HP Budget: बजट कम पर विकास में कमी नहीं आने देंगे, लोक निर्माण पर लाए कटौती प्रस्ताव पर बोले PWD मंत्री
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 27 मार्च 2025: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विषम आर्थिक परिस्थितियों की बात स्वीकार करते हुए विपक्ष से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि उनके महकमे का बजट बेशक कम हुआ है, मगर इसके बाद भी वह सड़कों के विकास में कमी नहीं आने देंगे।
केंद्र सरकार से अपना हक लेकर यहां सड़कों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाकर विकास के सभी काम किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले विपक्ष को सकारात्मक सहयोग देना होगा। सदन में लोक निर्माण, भवन एवं पुलों को लेकर लाए गए कटौती प्रस्ताव के जवाब में विक्रमादित्य सिंह बोल रहे थे जिस पर उन्होंने विपक्ष से कटौती प्रस्ताव वापस लेने की गुजारिश भी की, मगर विपक्ष ने यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया और सत्तापक्ष के समर्थन से यह कटौती प्रस्ताव सदन में गिर गया।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने भी कहा कि यह प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 820 करोड़ खर्च किए गए, जबकि नाबार्ड के तहत 532 करोड़ और सीआईआरएफ के तहत 144 करोड़ खर्च किए गए हैं। आगामी बजट में 12 पुलों का निर्माण करवाया जाएगा, तो वहीं चार गांवों को सड़कों से जोड़ने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह से 252 सड़कों की मैटलिंग करने का प्रावधान है, तो 145 किलोमीटर सड़कें बनेंगी।
क्रॅास डे्रेनेज 235 किलोमीटर सड़कों पर बनेगी, जबकि 728 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। उ250 से ज्यादा की आबादी वाली 22 बस्तियों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →