HP Budget Session: सदन में बोले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, बंबर ठाकुर की प्रेस वार्ता पर करेंगे कार्रवाई
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने उठाया मामला, मंगलवार को विस परिसर में बंबर ने की थी प्रेसवार्ता
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। विधानसभा परिसर में मंगलवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आने और यहां पर मीडिया से बातचीत किए जाने का मुद्दा विपक्ष ने सदन में उठाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सिर्फ जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही विधानसभा परिसर में प्रेस वार्ता कर सकते हैं। इसलिए वह संबंध में संज्ञान लेंगे और पुलिस को भी उचित निर्देश देंगे।
इससे पहले सदन में विपक्ष के विधायक रणधीर शर्मा ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत कहा कि इस तरह से कोई भी व्यक्ति विधानसभा परिसर के भीतर प्रेस वार्ता नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि उस वक्त सुरक्षा कर्मी क्या कर रहे थे? यह व्यवस्था का सवाल है। इतना ही नहीं, पूर्व विधायक ने यहां आकर एक विधायक व भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ कई बातें कही हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि जांच चल रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक गोलियां चलने पर राजनीति कर रहे हैं लेकिन परिसर में आकर ऐसा करना चिंताजनक है। इस पर उप मुख्यमंत्री मुकेश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इस पर जो निर्देश देंगे, वैसा ही किया जाएगा। विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि परिसर में आकर इस तरह से प्रेस वार्ता करना सही नहीं है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इलेक्टेड मेंबर ही परिसर में प्रेस वार्ता कर सकते हैं। पूर्व विधायक नहीं कर सकते। ऐसा आखिर क्यों हुआ, इसका वह संज्ञान लेंगे और पुलिस से इस पर जवाब लिया जाएगा कि आखिर वे क्या कर रहे थे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →