चुनाव आदर्श आचार संहिता
आबकारी एवं कराधान विभाग ने विभिन्न ब्रांडों की शराब की 860 बोतलों को किया जब्त
चंडीगढ बार्डर, पंजाब, हिमाचल बार्डर से आने वाले वाहनों को सतर्कता से किया जा रहा चैक
पंचकूला, 18 सितम्बर - उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) पंचकूला आर के चोधरी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिलाभर (गांव और शहरों) में आबकारी विभाग की टीमें लगातार जांच कर रही है। जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनावी फायदे के लिए शराब का अवैध रूप में भंडारण ना हो। उन्होंने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जिला में नियमित रूप से शराब की दुकानों की जा रही है। उन्होने बताया कि शराब की 860 अवैध बोतलों को जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शराब की आपूर्ति और बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ-साथ जिला के साथ लगते चंडीगढ बार्डर, जीरकपुर, हिमाचल बार्डर से आने वाले वाहनों को सतर्कता से चैक किया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीमें पूरी तरह से संपर्क स्थापित करके शराब के प्रवाह को रोकने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दूसरे प्रदेशों से शराब की आवाजाही पर भी चैकसी व सुचना मिलने पर छापेमारी की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा आबकारी नीति नियम 2024 के अनुसार कोई भी व्यक्ति शराब/बीयर में से किसी भी शराब की 12 बोतल या 9 लीटर से अधिक शराब खरीद और रख नहीं सकता है। इससे ज्यादा शराब की खरीददारी व भंडारण अवैध है। यदि किसी के पास निर्धारित कोटे से अधिक शराब मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →