फिर से बदलेंगे कैथल के हालात : आदित्य सुरजेवाला
कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने की गांव व शहर में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं
आदित्य सुरजेवाला क़ो लोगों का मिल रहा भारी जनसमर्थन,
गांव पट्टी अफगान, कुलतारण, भैणीमाजरा, ड्योढखेड़ी, देवीगढ़, ऋषि नगर नेहरू गार्डन, शोरगिर बस्ती, शिवपुरी कॉलोनी, मायापुरी कॉलोनी, हरसोला बस्ती में की जनसभाएं
कैथल, 19 सितंबर 2024
कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो गांव व शहर में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। युवाओं द्वारा बाईक काफ़िलों से हर जगह स्वागत किया जा रहा है। प्रत्येक जगह लोगों का उमड़ रहा हुजूम ने चुनाव की रुपरेखा पूर्ण तौर से कांग्रेस के पक्ष में बना दी है। जगह जगह पर आदित्य सुरजेवाला क़ो लड्डूओं से तोला जा रहा है। आदित्य सुरजेवाला भाजपा के 10 साल के शासन की नाकामयाबी क़ो बयां कर रहे हैं। आदित्य सुरजेवाला ने चुनावी अभियान के तहत आज गांव पट्टी अफगान, कुलतारण, भैणीमाजरा, ड्योढखेड़ी, देवीगढ़, ऋषि नगर नेहरू गार्डन, शोरगिर बस्ती, शिवपुरी कॉलोनी, मायापुरी कॉलोनी, हरसोला बस्ती में जनसभाएं की।
कैथल की बात करते हुए आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा व लीला राम पर प्रहार करते हुए कहा कि 10 साल से भाजपा ने कैथल क़ो बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर वर्क्स, की भाजपा सरकार द्वारा 10 साल से मुरम्मत तक नहीं करवा पाई। जो काम रणदीप सुरजेवाला छोड़कर गए थे वो ज्यों के त्यों अधूरे पड़े हैं। एक भी नया काम लीला राम कैथल में नहीं करवा पाए। बल्कि सरकारी दफ़्तरों में भ्रष्टाचार का तांडव भाजपा सरकार में चला। शहर में चोरो का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। कैथल का ड्रीम प्रोजेक्ट सिटी सक्वेयर व बैंक सक्वेयर के जंग लगे सरिये भाजपा शासन की पोल खोल रहे हैं।
आदित्य ने कहा कि सुरजेवाला परिवार ने कैथल क़ो एक मंदिर की तरह सजाया, हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर विकास कार्य करवाए। हम वादा करते हैं कि हर क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगाईं जाएगी। आदित्य सुरजेवाला ने हल्कावासियों से 5 अक्टूबर क़ो कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →