नरवाना में इनेलो को लगा तगड़ा झटका, दो बार के विधायक पिरथी नंबरदार ने छोड़ी इनेलो, भाजपा में हुए शामिल
प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल, बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नंबरदार को भाजपा में कराया शामिल
भाजपा में शामिल होने पर पिरथी नंबरदार ने कहा - नरवाना में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का करेंगे काम
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 सितंबर 2024। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर दूसरी पार्टियों के नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को भी नरवाना में चुनाव के समय इनेलो को तगड़ा झटका लगा है। दो बार विधायक रह चुके पिरथी नंबरदार ने इनेलो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की उपस्थिति में पिरथी नंबरदार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पिरथी नंबरदार सहित कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं के दम पर ही हम लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। उन्होंने सभी नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी लोग भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। वहीं पिरथी नंबरदार ने भी प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भरोसा देते हुए कहा कि वह और उनके कार्यकर्ता नरवाना में भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ जीताकर विधानसभा में भेजेंगे। पिरथी नंबरदार के साथ एससी सेल के जिला अध्यक्ष जगमाल सिंह, संजय कालवन, एएमपी कालवन, सुनील कालवन, विरेंद्र, राजीव शर्मा, सतीश, काला, सुखविन्द्र, बलिन्द्र, अमित, मोनू, पवन, राममेहर भाजपा में शामिल हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →