भाजपा का संकल्प पत्र बेहतर भविष्य की गारंटी - ज्ञान चंद गुप्ता
युवा, महिला, गरीब और किसान को समर्पित भाजपा का संकल्प पत्र - ज्ञान चंद गुप्ता
यह लड़ाई राष्ट्रवादियों एवं राष्ट्रविरोधियों के बीच - ज्ञान चंद गुप्ता
पंचकूला के झुग्गी-झोपड़ियों, प्रवासियों को पक्के मकान - ज्ञान चंद गुप्ता
पंचकूला: 20 सितंबर2024। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश के संकल्प पत्र में पंचकूला को विशेष तरजीह दिए जाने पर पंचकूला विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र पंचकूला एवं हरियाणा प्रदेश की जनता के बेहतर भविष्य की गारंटी है जिसमें समाज के हर वर्ग को अंत्योदय के भाव के साथ स्थान दिया गया है। हमारे संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को मुख्य रूप से संकल्पित किया गया है, महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना, किसानों के लिए 24 फसलों की एम.एस.पी पर खरीद की गारंटी, युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के 2 लाख नौकरियों की गारंटी, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों एवं गरीब प्रवासियों को 5 लाख पक्के मकान देने की गारंटी इस बात को दर्शाते है कि भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को विशेष रूप से समर्पित है।
हरियाणा के 36 बिरादरियों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने के संकल्प की सराहना करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सामाजिक समरसता एवं विकास में 36 बिरादरियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, कल्याण बोर्ड के गठन से सर्व समाज की उन्नति एवं खुशहाली का द्वार खुलेगा। हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस की सुविधा, सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त डायगनोसिस की सुविधा, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, ग्रामीण छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, हर गांव में महिला चौपाल, हर गांव में सामुदायिक केन्द्र जैसे तमाम बहू आयामी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को संकल्प पत्र में संकलित करने के लिए ज्ञान चंद गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा वे पंचकूला को ‘स्लम मुक्त पंचकूला‘ बनाने के लिए संकल्पित है, पंचकूला में विश्व स्तरीय फिल्म सिटी निर्माण, आई.टी पार्क का विस्तारीकरण, डाटा सेंटर, मुख्य एजेंडे में रहेगा, पंचकूला के सरकारी अस्पताल में बी.पी.एल परिवारों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है, एम.आर.आई, सी.टी स्कैन, कैथ लैब की सुविधाएं न्युनतम दरों पर उपलब्ध है। पत्रकार द्वारा डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सैक्टर 23 का डंपिंग ग्राउंड कांग्रेस के पूर्व विधायक चंन्द्रमोहन की देन है, स्थानीय जनता की समस्याओं को देखते हुए हमने सैक्टर 23 में स्थित डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए 22 करोड़ का टैंडर दिया है, जिसमें से दो तिहाई कार्य पूरा कर दिया गया है और शीघ्र ही शेष कार्य को पूरा कर लिया जाएगा जिससे स्थानीय निवासियों को डंपिंग ग्राउंड की समस्या से निजात मिल जाएगी, समस्याएं कांग्रेस पैदा करती है समाधान भाजपा निकालती है।
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कांग्रेस में ही तीन-तीन कांग्रेस है, हुड्डा कांग्रेस, कुमारी शैलजा कांग्रेस और सुरजेवाला कांग्रेस, इनमें आपस में ही मुकाबला है, इसलिए भाजपा के सामने कोई मुख्य प्रतिद्वंदी है ही नही। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान छोटे-मोटे गंठबधन तो होते ही रहते है। कांग्रेस पर तंज करते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद में इस कदर डूब चुकी है कि उससे उबरना अब कांग्रेस के लिए असंभव है, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने कोटे के दो हजार नौकरियां खर्ची-पर्ची के माध्यम से अपने लोगों को देने की घोषणा पहले ही कर चुके है, कांग्रेस के एक विधायक शमशेर सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि वे पहले अपनी जेब भरेंगे फिर रिश्तेदारों की जेब भरेंगे और अगर कुछ बचा तो जनता की भी सोच लेगें, कांग्रेस विधायक द्वारा 50 वोट के बदले 1 नौकरी देने की बात कहना बहूत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं हास्यास्पद है। एक तरफ कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी विदेशी धरती पर आरक्षण समाप्त करने की बात कहते हैं तो दूसरी तरफ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान का समर्थन करते है, ये कांग्रेस के चाल चरित्र चेहरे को दर्शाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →