*जेजेपी-एएसपी का साथ हरियाणा में लाएगा बड़ा बदलाव - दुष्यंत चौटाला*
*कांग्रेस-भाजपा में किसान-कमेरे के भले की सोच नहीं - चंद्रशेखर आजाद*
*नरवाना और उचाना में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद का जोरदार स्वागत*
*चंडीगढ़, 21 सितंबर 2024।* हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जेजेपी और एएसपी के गठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यह गठबंधन हरियाणा में बड़ा बदलाव लाकर दिखाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार जनता भाजपा से नाखुश है और कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहती है, ऐसे हालातों में जेजेपी-एएसपी का गठबंधन जनता के लिए बड़ा विकल्प बन गया है। वे शनिवार को नरवाना और उचाना हलके में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से रूबरू थे। विभिन्न गांवों में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सदा हरियाणा के लोगों के हित में कार्य किए है और जनता का विश्वास भी जेजेपी के प्रति बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर चल पड़ी है और जनता इस बदलाव के दौर में जेजेपी-एएसपी का बढ़-चढ़कर साथ दे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना उनकी कर्मभूमि है और उचाना की जनता के प्यार व स्नेह की वजह से वे आज इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होंने कहा कि उचाना के विकास के लिए वे ताउम्र कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा कभी हरियाणा का भला नहीं कर सकती और न ही ये दोनों पार्टियां गरीब, किसान, कमेरे वर्ग को आगे बढ़ाने की सोच रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने केवल झूठ बोलकर जनता को ठगने का काम किया है। चंद्रशेखर ने कहा कि हरियाणा की मजबूती के लिए जेजेपी और एएसपी ने गठबंधन किया है और यह गठबंधन हर वर्ग को सम्मान देकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर सभी वर्गों को मजबूती दी जाएगी और हरियाणा को तरक्की की राह पर अग्रसर किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अन्य दल छोड़कर जेजेपी-एएसपी गठबंधन का साथ देने का ऐलान किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →