पंजाबी समाज का भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता को समर्थन।
पंचकूलाः 21 सितंबर 2024। पंजाबी समाज की विभिन्न शाखाओं एवं संस्थाओं के प्रमुख नेताओं और सदस्यों ने पंचकूला सैक्टर 17 में एक बैठक कर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता को समर्थन देने का ऐलान किया है। पंजाबी समाज द्वारा समर्थन दिए जाने पर भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की मानी जा रही है, पंजाबी समाज की बैठक सुभाष बत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष बत्रा ने कहा कि पिछले दस सालों में पंचकूला में ज्ञान चंद गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जन सुविधाओं में भारी ईजाफा हुआ है। शहर के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या सैक्टर 19 का रेलवे फाटक, सैक्टर 12, 12 ए से सैक्टर 21 एवं 20 की तरफ जाने के लिए कोई प्रवेश मार्ग न होना था, घग्घर पार के सैक्टरों को सैक्टर 20 और 21 की ओर से पूल का न होने की समस्या लम्बे समय से चली आ रही थी। ज्ञान चंद गुप्ता ने पिछले 5 वर्षों में सैक्टर 19 का रेलवे फ्लाईओवर, कालका रोड पर सैक्टर 20, 21 के लिए भूमिगत रास्ता तैयार करवाकर लोगों को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में गुप्ता ने 5500 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए हैं जिनमें कम्युनिटी सैंटर, गर्वनमैंट पॉलीटेक्निक, सरकारी ईजिनियरिंग कॉलेज, फैशन टैक्नोलोजी संस्थान, सरकारी मैडिकल कॉलेज का शिलान्यास तथा आई.टी.आई शामिल हैं। गुप्ता ने पंचकूला के सैक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल को 100 बैड से बढ़ाकर 500 बैड में परिवर्तित करवाया है। बत्रा ने कहा की पंजाबी समाज के समर्थन से ज्ञान चन्द गुप्ता का रिकॉर्ड मार्जिन से जितना निश्चित हो गया है।
ज्ञान चंद गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए पंजाबी समाज द्वारा समर्थन देने पर धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह समाज के कल्याण के लिए सदैव कार्य करते रहें है और आगे भी करते रहेंगे।
पंजाबी समाज की बैठक में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष युवराज कौशिक, अमित शर्मा, प्रवेश, अरूणा अबरोल, बी.के. बसंल, हाउस फेडरेशन के अध्यक्ष डी.पी. सोनी, नरेन्द्र देव शर्मा व आर.एन. वर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंजाबी समाज के प्रमुख पदाधिकारी कैलाश सरदाना, वी.के सरीन, मुंशीराम अरोरा, तेजिंदर चावला, बी.डी जुनेजा, ऋषि बतरा, सुरेश चौधरी, राजेश ढांडा, रोशन लाल, अभय जैन, अशोक पवार आदि ने ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकूला विधानसभा से रिर्काड मार्जिन से जिताने का भरोसा दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →