जब तक मैं जिंदा हूं, बाबा साहेब के संविधान व बीसी समाज के अधिकारों को बीजेपी से खतरा नहीं होने दूंगा : रणदीप सुरजेवाला
बोले - दलितों व पिछड़ों का उत्पीड़न-दमन-शोषण बना भाजपा की पहचान
कैथल में सुरजेवाला क़ो मिला रविदासिया व कश्यप समाज का समर्थन
विशाल जनसभा कर आदित्य सुरजेवाला क़ो दिया अपना आशीर्वाद
कैथल, 22 सितंबर 2024।
विधानसभा चुनाव मतदान में 12 दिन शेष हैं, तो रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला तूफ़ानी दौरे कर, अन्य दलों से कांग्रेस में ज्वाईनिंग करवा रहे हैं, 36 बिरादरी के लोग बड़े सम्मेलन कर सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन देकर उनकी ताकत बन रहे हैं। आज कैथल में रविदासिया समाज व कश्यप समाज ने समर्थन व सम्म्मान समारोह करके रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी व नायब सैनी सरकारें बाबा साहेब के भारत के अधिकारों पर षडयंत्रकारी हमला बोल रहे हैं। दलितों व पिछड़ों का उत्पीड़न व संवैधानिक अधिकारों का हनन अब भाजपा की पहचान बन गई है। सच्चाई यह है कि मोदी व नायब सैनी सरकारों की मानसिकता ही दलित, गरीब व पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के विरोधी है।
उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने भी संविधान बदलने की चेष्टा की थी तब आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला ने तत्कालीन राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष होते हुए मैंने पूरे देश में संविधान बचाने के किए आंदोलन किए, बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए 12 बार जेल जा चुका हूं। ये मेरा वचन है कि जब तक मैं जिंदा हूं, बाबा साहेब के संविधान को बीजेपी से खतरा नहीं होने दूंगा। बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर हम संविधान की रक्षा करेंगे। देश का संविधान हमारा स्वाभिमान है। समानता, सम्मान और अधिकारों का रक्षक है। दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती।
भाजपा सरकार ने हमेशा दलितों व गरीबों पर आक्रमण व प्रताड़ित किया है। दलित बेटी एस पी संगीता कालिया क़ो भाजपा के मंत्री अनिल विज द्वारा बेइज्जत किया गया। भाजपा सरकार में दलितों व पिछड़ों के लिए न नौकरियां हैं, न बैकलॉग भरा जा रहा, दलित सबप्लान खत्म किया दलितों के अधिकार छीने, 650 साल पुराने गुरु रविदास मंदिर को भाजपा ने तुड़वाया, दलितों पर बेहिसाब अत्याचार किए,अनुसूचित जाति के छात्रों के वजीफे में भारी कटौती की। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए इंदिरा गांधी पेयजल योजना, प्लाट देने का प्लान कांग्रेस पार्टी ने दिया, आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला ने उसमें अपनी अहम् भूमिका निभाई।
कश्यप समाज द्वारा आयोजित समर्थन व सम्मान समारोह में बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा व लीला राम ने एक भी काम कश्यप व बैकवर्ड समाज के लिए नहीं किया। समाज के लिए कोई एक भी नया चौंक, स्मारक, धर्मशाला लीला राम ने कैथल में बनवाई हो तो बताएं। आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में कश्यप समाज की एक गरीब बिटिया क़ो शहर का प्रतिनिधि बनाया, लेकिन भाजपा के कुछ षड़यंत्रकारी लोगों से वो सहन नहीं हुआ बल्कि उस बिटिया के खिलाफ षड्यंत्र किए गए, उस पर मुकदमे दर्ज करवाए, उस पर पर्चे करवाए गए। पुलिस से धमकियाँ दिलवाई गई। इतिहास में पहली बार हमने कैथल में बैकवर्ड कश्यप समाज की बिटिया क़ो प्रधानी दी। क्या भाजपा व लीला राम ने कश्यप समाज क़ो कोई प्रधानी दी। क्या कश्यप, जांगड़ा, पांचाल, धीमान समाज क़ो भाजपा सिर्फ वोट लेने के लिए ही इस्तेमाल करती है?
उन्होंने कहा कि आपके अजीज रणदीप सुरजेवाला ने 36 बिरादरी क़ो एक आँख से देखा, उनकी भलाई के लिए एक मिस्त्री की तरह अनेकों काम किए, हर समाज की धर्मशालाएं बनवाई, हर समाज के धर्मगुरुओं के चौंक व स्मारक बनवाएं। मैंने आदित्य सुरजेवाला क़ो भी एक बात सिखाई है कि लोगों के सिर्फ काम व सेवा करना बाकी काम आपको कैथल के बुजुर्गों का मार्गदर्शन सीखा देगा। आपको मेरे तौर पर एक मिस्त्री मिला अब मैं आपको आदित्य सुरजेवाला के रूप में दूसरा छोटा मिस्त्री दे रहा हूँ, आपके आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ये मिस्त्री आपके अधूरे कार्यों क़ो पूरा करेगा, बाकी अगर कोई कसर रह जाएगी तो आपका अजीज रणदीप सुरजेवाला हर वो ताले क़ो खोल देगा जिसमें कैथल की तरक्की का रास्ता खुलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →