50 हजार रुपये से अधिक नकदी लेकर नहीं चले आमजन :-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती
कैथल, 23 सितंबर 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि 5 अक्टूबर को जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। जिला प्रशासन आचार संहिता का पालन करने के प्रति सजग है। राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोगों के अलावा आमजन को भी 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी लेकर चलने पर रोक है। इससे अधिक राशि पाए जाने पर इससे जुड़ा दस्तावेज दिखाना जरूरी होगा। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि वे 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी लेकर आवागमन करने से परहेज करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना हेतू एसएसटी की 13 टीमें, एफएसटी की 12 टीमें बनाई गई हैं। वह किसी भी वाहन को कहीं पर भी रोककर जांच कर सकती है। शक होने पर वाहन की तलाशी भी लेगी। स्टेटिक सर्विलांस टीम के मांगने पर पकड़े गए धन से जुड़े दस्तावेज न दिखा पाने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा भी निरंतर चैकिंग की जा रही है। जिला में एक कैश रीलिज कमेटी भी बनाई गई है। जिसमें सीईओ जिला परिषद, उप आबाकरी एवं काराधान आयुक्त तथा खजाना अधिकारी शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →