मेरी जीत में पंजाबी परिवार के सदस्यों का हमेशा अहम योगदानः- चंद्र मोहन
समस्त पंजाबी परिवार के सदस्यों ने दिया चन्द्रमोहन को समर्थन
पंजाबी परिवार के सदस्यों ने सेक्टर 10 में किया कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित हो हाथ खड़े कर दिया चंद्रमा को दिया समर्थन
पंचकुला, 28 सितंबर 2024 ।
पंचकूला सेक्टर 10 के एक निजी होटल में पंचकूला विधानसभा से पंजाबी परिवार के हजारों सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मोहन को समर्थन देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 10 पंचकूला में समस्त पंजाबी परिवार के सदस्यों द्वारा भोजन का आयोजन किया गया जिसमें समें पंचकूला के कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन का स्वागत किया गया और पंजाबी परिवार के सभी हजारों सदस्यों ने हाथ खड़े कर चंद्र मोहन को समर्थन देने की घोषणा की। कार्यक्रम चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान एचएस लक्की, पंजाब विधानसभा के स्पीकर केपी राणा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में पंजाबी सभा परिवार के सदस्यों विजय धीर, अशोक चितकारा, विनय धीर, हेमंत किंगर संस्थापक सदस्य पंजाबी एकता पंच, आर के कक्कड़ पूर्व सिटी प्रधान, अमित जुनेजा, हिमांशु चावला, दिनेश धुरेजा, सुनील तलवार, सतीश मोंगा, चारू धुरेजा, डा. रेणू सारवान, धर्मवीर धीर, डाक्टर हितेश कपूर, योगेश क्वात्रा, रितेश कक्कड़ ने उनका भव्य स्वागत किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस से विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मोहन ने पंजाबी परिवार के सदस्यों का उन्हें दिए गए इस मान सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। चंद्रमोहन ने कहा कि वह पंचकूला विधानसभा से चार बार विधायक रहे हैं चारों बार विधायक बनने में पंजाबी समुदाय का विशेष योगदान रहा है पंजाबी समुदाय के सहयोग के बिना वह अधूरे हैं।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्र मोहन के पुत्र सिद्धार्थ और पुत्रवधू शताक्षी ने पंजाबी समुदाय द्वारा उनके परिवार के लिए हर चुनाव में योगदान को बताते हुए उनके पिता चंद्र मोहन को समर्थन दिए जाने की घोषणा पर उन्होंने पूरे परिवार के साथ पंजाबी परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
28 सितम्बर को चन्द्रमोहन ने कोट, बुंगा, ढंढारडू, श्यामटू, बतौड़, सेक्टर 2, सेक्टर 12ए, सेक्टर 14, सेक्टर 28, चौकी निचली व सेक्टर 16 में कई जनसभाएं कीं।
इस दौरान जनसभाओं में माता मन्सा देवी से चुन्नीलाल, राकेश, शक्ति, सागर, संदीप, अमित, मंगत, कैलाश, अजय, राम, मनीष, नवनी विकास, आशा, सुनीता व जय प्रकाश तथा गांव कोट से अमनदीप, सचिन, निशा, विशाल, विकास, अरूण, परमिंदर, मोहित, दिलराज, राजा, अभी, मनीश, साहिल, लवप्रीत, अमनिंदर, उस्मान, मनी, गुरती, साहिल, रोहित, अशोक, विक्की प्रधान, अंकित, जतिन, करन, अभिनव, शुभम, गुरप्रीत, सागर, मनीष, विशाल, विक्रम तथा गांव रैला से राकेश, मोहित, इमरान, अजीत, अरपिंदर व आकाश कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →