भाजपा ने एक दशक में हरियाणा से उसकी समृद्धि, उसके सपने और शक्ति छीन ली।
दिल्ली 28 सितम्बर 2024। कांगेस नेता राहुल गांधी ने कहा की भाजपा ने एक दशक में हरियाणा से उसकी समृद्धि, उसके सपने और शक्ति छीन ली।
अग्निवीर से देशभक्त युवाओं की आकांक्षाएं छीन ली, बेरोज़गारी से परिवारों की हंसी छीन ली और महंगाई से महिलाओं की आत्मनिर्भरता।
काले कानून ला कर किसानों का हक़ तक छीन लेने का प्रयास किया, तो नोटबंदी और गलत GST से लाखों छोटे व्यापारियों का मुनाफा छीन लिया।
अपने चुने हुए 'मित्रों' को फायदा पहुंचाने के लिए हरियाणा का आत्मसम्मान तक छीन लिया।
कांग्रेस की आने वाली सरकार 'दर्द के दशक' का अंत करेगी - हर हरियाणा वासी की उम्मीदों, आकांक्षाओं और ख्वाबों को पूरा करना हमारा संकल्प है।
✅2 लाख पक्की नौकरियां
✅ नशा मुक्त हरियाणा
✅ 25 लाख तक का मुफ्त इलाज
✅ महिलाओं को ₹2,000/माह
✅ गैस सिलेंडर ₹500 में
✅ गरीबों को 100 गज का प्लॉट
✅ ₹3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान
✅ बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग पेंशन ₹6,000
✅ OPS बहाल
✅ 300 यूनिट मुफ्त बिजली
✅ किसानों को MSP की गारंटी, तत्काल फसल मुआवजा
✅ जाति जनगणना, क्रीमी लेयर की सीमा ₹10 लाख
बचत से ले कर सेहत, अधिकारों की रक्षा से सामाजिक सुरक्षा, रोज़गार की बहार, हंसता खेलता हर परिवार - ये है कांग्रेस की गारंटी!
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →