जिस पार्टी ने हरियाणा के जवान, किसान और पहलवान का अपमान करने का काम किया, उसे वोट मत देना: राघव चड्ढा*
*भाजपा हरियाणा में फ्लॉप पिक्चर जैसी हो गई है, उसकी टिकट कोई नहीं ले रहा है: राघव चड्ढा*
*इस बार रविंद्र मटरू को जिताने का काम करें, नारनौल हरियाणा की नंबर एक विधानसभा बनेगी: राघव चड्ढा*
*हम रेडियो पर सुनते हैं मिर्ची सुनने वाले ऑलवेज खुश, ऐसे ही केजरीवाल को चुनने वाले ऑलवेज खुश: राघव चड्ढा*
*इस बार हरियाणा में सरकार की चाबी AAP के पास है। आम आदमी पार्टी के बगैर कोई भी सरकार हरियाणा में नहीं बनेगी : राघव चड्ढा*
*नारनौल/महेंद्रगढ़, 30 सितंबर2024।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सोमवार को नारनौल में जैन मांगलिक धर्मशाला में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रविंद्र मटरू के समर्थन में व्यापारी सम्मेलन में पहुंचे। इसमें महेंद्रगढ़ जिले के व्यापारी वर्ग से जुड़े तमाम गणमान्य मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में लगातार हरियाणा में बदलाव को लेकर नारे लगते रहे। राघव चड्ढा ने कहा कि आप लोग बड़े खुशनसीब हैं कि आप लोगों के दरवाजे तक एक नया राजनीतिक विकल्प पहुंचा है। मैं कई राज्यों में गया हूं वहां युवा, बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी हमारे राज्यों में क्यों नहीं आती है? मैं बोलता हूं कि आप लोग खड़े हो जाओ, आम आदमी पार्टी आ जाएगी। हरियाणा सालों से भाजपा और कांग्रेस की लूट खसोट के चलते पिस रहा है। उस हरियाणा की चौखट का दरवाजा खटखटाने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है।
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की जनता के बीच एक बार गए थे कि हमें एक मौका दो, उन्होंने एक मौका दिया और अब दिल्ली वाले एक बार हमें चुनकर दूसरी पार्टियों को भूल गए हैं। ऐसे ही हरियाणा में एक मौका हमें दो, अगर हम काम ना करें तो दूसरी बार वोट मत देना। दिल्ली की जनता ने चुनावों में आई लव यू केजरीवाल बोलकर झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को जिताने का किया। हरियाणा में कोई पार्टी मुकाबले में नहीं है। भाजपा हरियाणा में फ्लॉप पिक्चर जैसी हो गई है, उसकी टिकट कोई नहीं ले रहा है। जिस पार्टी ने हरियाणा के जवान, किसान और पहलवान का अपमान करने का काम किया, उसे वोट मत देना। इस बार हरियाणा में मुकाबला, ए, बी और सी पार्टियों में है। ए फॉर आम आदमी पार्टी, बी फॉर बीजेपी और सी फॉर कांग्रेस। बी पार्टी को आपने ट्राई कर लिया। कांग्रेस के नेताओं को भी आपने आजमाकर देख लिया। आम आदमी पार्टी नई पार्टी, एक मौका आम आदमी पार्टी को दें। हम कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे।
उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं, हिसार के रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले एक साल से संघर्ष किया है, अगर जनता उन्हें दिल से चाहती है तो दूसरी पार्टियों को वोट मत देना, सिर्फ झाड़ू का बटन दबाकर केजरीवाल को वोट देना। रविंद्र मटरू को भारी बहुमत से जिताने का काम करना है, अरविंद केजरीवाल के हाथों को मजबूत करने का काम हो जाएगा। इस बार रविंद्र मटरू को जिताने का काम करें, नारनौल हरियाणा की नंबर एक विधानसभा बनेगी।
उन्होंने कहा कि नारनौल विधानसभा में दशकों से कभी कांग्रेस और कभी भाजपा का विधायक रहा है। जब पार्टियां ही नहीं बदलती तो प्रत्याशी भी नहीं बदलते। ऐसे में न उनकी कार्यशैली बदलती और न ही जनता की किस्मत बदलती है। 2024 के चुनावों में आपके पास एक सुनहरा विकल्प है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार भी चल रही है। जो दिल्ली में कहा वो करके दिखाया, जो पंजाब में कहा वो करके दिखाया और एक ईमानदार राजनीति की मिसाल कायम करने का काम किया। हम जात पात और धर्म बिरादरी के नाम पर वोट नहीं मांगते, हम काम के आधार पर वोट मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने कहा जो एक गरीब की मूलभूत जरूरत है, वो सरकार मुहैया करवाएगी। जैसे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, विश्वस्तरीय इलाज, विश्व स्तरीय स्कूल और माताओं बहनों के लिए बस की यात्रा मुफ्त और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा आम आदमी पार्टी देती है। हम अखबारों में पढ़ते हैं कि यूरोप और अमेरिका देश विकसित हैं, हर हाथ काम है और रोजगार है। सम्मानजनक जीवन जीते हें। वो इसलिए विकसित हैं, वहां सरकारों ने आम जनता को मूलभूत सुविधाएं दी। उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका दिया। भारत देश भी विकसित ऐसे ही बन सकता है जब सरकारें आम परिवारों में निवेश करें। उन्हें बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज मुफ्त उपलब्ध करवाए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर कोई बुजुर्ग बीमार हो जाए, दवाई, ईलाज का खर्चा लाखों में पहुंच जाए तो भी सारे ईलाज का खर्चा केजरीवाल सरकार उठाती है। आज दिल्ली के सरकारी स्कूल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हो गए हैं। बड़े बड़े नेता, व्यापारी और अधिकारी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों ने निकालकर उनका दाखिला केजरीवाल सरकार के स्कूलों में करवा रहे हैं। यहां तक पहुंचने में हमें 75 साल लग गए, क्योंकि इन दूसरी पार्टियों ने आपको गरीब रखा और पिछड़ा रखा, जनता को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। आम आदमी पार्टी पढ़े लिखों की पार्टी है। अरविंद केजरीवाल आईआईटी से पढ़े हैं, इंनकम टैक्स के कमीशनर रहे। हम जैसे लोग उस पार्टी में हैं। मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट हूं, लंदन से पढ़कर आया हूं। अब लोगों की सेवा कर रहा हूं। आम आदमी पार्टी पढ़े लिखे की पार्टी है। हम जनता को, लोगों को प्रदेशों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा इस बार हरियाणा के लोग सत्ता की चाबी आम आदमी पार्टी के हाथों में सौंपेगी। आम आदमी पार्टी के इस बार इतने विधायक जीत रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के बगैर कोई भी सरकार हरियाणा में नहीं बनेगी। हरियाणा के एक बॉर्डर पर दिल्ली लगता है, दूसरे बॉर्डर पर पंजाब लगता है। दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की शानदार सरकार चल रही है। हरियाणा के लोग भी समझदार है वो भी इस बार झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। इस बार हरियाणा में आदमी के इतने विधायक तो आएंगे, बिना आदमी पार्टी के कोई सरकार नहीं बनेगी। अगर सत्ता की चाबी अरविंद केजरीवाल के हाथों में आ गई तो हम पांचों गारंटी पूरी करवाएंगे।
उन्होंने कहा हमारी पांचों गारंटियों में पहली गारंटी है मुफ्त बिजली, 24 घंटे बिजली मिलेगी और मुफ्त मिलेगी। दूसरी गारंटी मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा। तीसरी गारंटी सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाएंगे ओर मुफ्त शिक्षा देंगे। चौथी गारंटी हरियाणा की 18 साल से ऊपर की हर माता और बहन को हर माह एक हजार रुपये देंगे। पांचवीं गारंटी है युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार देंगे। हरियाणा पूरे देश में बेरोजगारी में पहले नंबर पर है। नेताओं की लूट खसोट के कारण बेरोजगारी में नंबर एक पर है। हम रेडियो पर सुनते हैं मिर्ची सुनने वाले ऑलवेज खुश, ऐसे ही केजरीवाल को चुनने वाले ऑलवेज खुश। झाड़ू का बटन दबाकर अरविंद केजरीवाल को वोट दो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →