सैलजा-सुरजेवाला के चुनाव लड़ने पर नही हुआ फैसला
हरियाणा कांग्रेस की 34 सीटों पर चर्चा के बाद 32 पर सहमति
चंडीगढ़, 03 सितम्बर 2024- कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 34 सीटों पर चर्चा के बाद 32 पर सहमति बन गई है। प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गुरूवार को आएगी। बाबरिया ने कहा कि बैठक में 34 सीटों पर चर्चा के बाद 32 पर सहमति बन गई है। रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के चुनाव लड़नें पर फैसला नही हो पाया हैं। सुरजेवाला ने कैथल सीट से व सैलजा ने अभी किसी सीट पर दावेदारी नहीं जताई है। अंबाला की मुलाना और सिरसा की कालांवाली रिजर्व सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने सांसदों को चुनाव लड़ाने की बात से इनकार करते हुए अंतिम फैसला हाईकमान पर छोड़ा था। दीपक बाबरिया ने बताया था कि सोमवार को हुई मीटिंग में 49 सीटों पर चर्चा हुइ थी। 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। इन पर दोबारा बातचीत की जाएगी। े 34 नाम में 22 विधायक हैं। लिस्ट 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी।
उम्मीदवार हो सकते हैं फाइनल लिस्ट में
कांग्रेस द्वारा फाइनल किए गए नामों में सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्डा के साथ उम्मीदवारों की लिस्ट में झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास का नाम भी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →