स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को वोट डालने के प्रति किया जाए अधिक जागरूक - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
दिव्यांग व 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं के घर से वोट डालने का विकल्प लिया जाए
रमेश गोयत
चण्डीगढ़, 04 सितम्बर 2024 - हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओ को वोट डालने के लिए और अधिक जागरूक करने का काम करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन के समय रिटर्निग अधिकारी के पास मतदाता सूची होनी चाहिए, क्योकि रिटर्निग अधिकारी द्वारा सबसे पहले उम्मीदवार/ प्रस्थापक की वोट को चेक किया जाता है। इसके अलावा, सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों की जिला चुनाव प्रबंधन योजना व जिला चुनाव कम्युनिकेशन योजना तैयार कर इसे मुख्य निर्वाचन कार्यालय में पहुचाना सुनिश्चित करें।
पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप गतिविधियां सभी जिला स्तर, विधानसभा क्षेत्रों तक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिन पोलिंग स्टेशनों पर मतदान कम हुआ था वहां स्वीप गतिविधिया अधिक की जाए। ताकि इन मतदान केद्रों पर मत प्रतिशत बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के घर से वोट डालने का विकल्प लेने के लिए फार्म 12-डी ऐसे मतदाताओ के घर से समय पर बीएलओ के माध्यम से इकट्ठा करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि नए वोट बनवाने के लिए 2 सितम्बर तक प्राप्त फार्म 6 व फार्म 8 को लंबित न रखे और नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इस पर नामांकन के अंतिम दिन यानी 12 सितम्बर तक फैसला कर लिया जाए। ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि फैसले उपरांत जिन मतदाताओं का नाम पूरक वोटर लिस्ट में प्रकाशित हों उनके फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र डाक विभाग के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रिटर्निग अधिकारी की जिम्मेवारी बनती है कि वे चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के अपने कर्तव्यों के महत्व को समझे और पूरी निष्ठा, निष्पक्षता के साथ इसका निर्वहन करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →