ज्ञान चंद गुप्ता
ज्ञान चंद गुप्ता को भाजपा उम्मीदवार बनाने पर पंचकूला में जश्न
माता मनसा देवी मंदिर और गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका
पंचकूला, 5 सितंबर 2024--भारतीय जनता पार्टी की ओर से पंचकूला विधान सभा क्षेत्र से ज्ञान चंद गुप्ता को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वीरवार सुबह से ही हजारों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित गुप्ता के आवास पर पहुंचना शुरू हो गए। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर गुप्ता को उम्मीदवार बनने की बधाई दी तथा उनके लिए जीत की कामना की। दिन भर उनके आवास पर समर्थकों का तांता लगा रहा।
ज्ञान चंद गुप्ता वीरवार सुबह पत्नी और परिजनों के साथ माता मनसा देवी मंदिर और गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकने पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखकर गदगद हैं। इसके साथ ही उन्होंने टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें मैदान में उतारा है, वे उस विश्वास पर खरा उतरेंगे।
गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से पहले अपने प्रत्याशी मैदान में उतार कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है। इससे प्रदेश में पार्टी के पक्ष में वातावरण बना है। गुप्ता को बधाई देने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, दोनों महामंत्री परमजीत कौर और वीरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष हरेंद्र मालिक, चारों मंडल अध्यक्ष, सभी पार्षद व सरपंच शामिल रहे। बरवाला के सरपंच ओम सिंह, बतौड़ की सरपंच प्रेमलता, भगवानपुर के सरपंच हरचरण सिंह, नया गांव की सरपंच बलविदंर कौर, भरेली के सरपंच अमन कुमार, सुंदरपुर की सरपंच प्रीति, कामी के सरपंच चरणजीत, सुल्तानपुर के सरपंच परमजीत राणा, रिहौड़ की सरपंच नेहा, बटवाल के सरपंच विधि चंद शर्मा, ढंडारड़ु के सरपंच रवि शर्मा, कनौली की सरपंच सोनम देवी, श्यामटू के सरपंच बलराम, रत्तेवाली के सरपंच विशाल शर्मा, टिब्बी की सरपंच उषा रानी, सबीलपुर की सरपंच हर्ष रानी, खेतपुराली की सरपंच सरिता शर्मा, बुंगा की सरपंच कविता चौधरी, नांदला की सरपंच अकबरी ने भी गुप्ता को उम्मीदवार बनने पर बधाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →