कांग्रेस के 71 उम्मीदवार की टिकट पर लगी सोनिया की मोहर, लिस्ट कभी भी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 06 सितम्बर 2024- कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में सोनिया गांधी ने 71 उम्मीदवार की टिकट पर मोहर लगा दी है, लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है। कांग्रेस ने हरियाणा में 90 सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें 2,556 नेताओं ने टिकट का आवेदन किया था। इसमें से कई सीटों पर 40 से ज्यादा नेताओं ने तक आवेदन कर रखे थे। जिसमें 71 नाम फाइनल हो चुके हैं। भाजपा की 67 उम्मीदवारों की पहली सूची की तरह कांग्रेस भी बड़ी लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं, कांग्रेस की टिकट लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में घमासान मच गया है। हिसार की बरवाला सीट पर विधायक रामनिवास घोड़ेला को टिकट देने का विरोध हो रहा है। इसके लिए भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक दिल्ली पहुंच गए। वहां उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी घेर ली। उन्होंने कहा कि जून महीने में हुए लोकसभा चुनाव में घोड़ेला ने कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी का विरोध किया था।
शुक्रवार को बरवाला हलके के किसान संगठनों के लोग बसों में सवार होकर कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय पहुंचे। किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने इस दौरान कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी का घेराव किया। किसानों ने कहा कि चर्चा है कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला को कांग्रेस बरवाला से टिकट दे सकती है। किसान इसका विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस हाईकमान से मिलेंगे और एक ही मांग रखेंगे कि रामनिवास घोड़ेला को टिकट न दे। अगर कांग्रेस ने रामनिवास घोड़ेला को अपना प्रत्याशी बनाकर बरवाला भेजा हैं तो वे एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। किसान नेताओं का कहना था कि पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला पर सीडी कांड सहित अनेक आरोप लगे हुए हैं।
हरियाणा में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 3 बार मीटिंग हो चुकी है। पहली मीटिंग 2 सितंबर को हुई थी। जिसमें 49 सीटों पर चर्चा हुई। जिसमें 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 नाम स्क्रीनिंग कमेटी को लौटा दिए हैं। जो 34 नाम फाइनल हुए हैं, उनमें 22 विधायक शामिल थे। इसके बाद 3 सितंबर को दूसरी मीटिंग हुई। जिसमें 34 सीटों पर चर्चा हुई। जिनमें 32 सीटें फाइनल कर ली गई। इसके बाद 24 सीटें बची हुई थीं। जिन पर फाइनल चर्चा से पहले स्क्रीनिंग कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →