सोनीपत विधानसभा में राजीव जैन ने निर्दलीय ठोकी चुनावी ताल
: आरएसएस के सेवा विचार भाव और कार्यकर्ताओं की भावना का सदैव सम्मान किया
: जनता-जनार्दन की आवाज बनकर इलाके के विकास का लक्ष्य
सोनीपत। दो बार मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे व लंबे समय तक भारतीय जनता में विभिन्न पदों का दायित्व निभाने के बाद राजीव जैन ने सोनीपत विधानसभा से निर्दलीय नामांकन दाखिल करते हुए चुनावी मैदान में ताल ठोक दी। राजीव जैन के नामांकन के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, पुत्र दिव्यांक जैन व मित्र साथ रहे।
नामांकन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव जैन ने कहा कि दशकों से उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विचार के भाव को अपनी दिनचर्या में आत्मसात करते हुए जनता-जनार्दन की सेवा की। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचते हुए न केवल संगठन को मजबूत करने का काम किया, अपितु सरकार में भागीदारी करते हुए जनहित के अनेकों निर्णयों पर मुहर लगवाई। सालों-साल संगठन की निरन्तर सेवा के बाद पार्टी द्वारा सोनीपत में योग्यता के आधार पर टिकट देने की बजाय यहां के कार्यकर्ताओं की भावना का अपमान करने का काम किया गया। हमने पार्टी आलाकमान के सामने भी जनभावना को विस्तार से रखा था। आज दोपहर तक पार्टी द्वारा टिकट बदलने का इंतजार किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार का संवाद नहीं हुआ।
इसके बाद कार्यालय पर एकत्रित हुए हजारों कार्यकर्ताओं की भावना की कद्र करते हुए नामांकन दाखिल किया गया है। पार्टी छोड़ने के सवाल पर राजीव जैन ने कहा कि हमने निरन्तर सोनीपत ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया। हमें भाजपा भले ही निष्काषित कर दे, हम आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे, क्योंकि राष्ट्र व समाज की सेवा करने की प्रेरणा हमें वहीं से मिलती है। हम जनता की सेवा के उद्देश्य से पीछे नहीं हट सकते।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि पार्टी हमारी माँ है, हमने मिलकर उसके सम्मान के लिए दिन-रात मेहनत की। लेकिन जिस प्रकार से संगठन द्वारा टिकट बदलने का निर्णय लिया गया, उससे कार्यकर्ताओं ही नहीं, आमजन में भी असंतोष था। हम मिलकर सोनीपत क्षेत्र में जनभावना के अनुरूप काम करेंगे। इलाके में होने वाले कामों के लिए हम जिसकी सरकार-वहां आपके सेवादार के विचार से काम करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →