प्रदेश में भाजपा जा रही और कांग्रेस आ रही : चंद्र मोहन
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन ने सेक्टर 20 सनसिटी परिक्रमा में किया जनसभा को संबोधित
बेटे सिद्धार्थ ने डोर डोर जाकर मतदाताओं से की वोट की अपील
पंचकूला। पंचकूला समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। प्रदेश की जनता बीजेपी के पिछले 10 वर्षों के कुशासन से परेशान, कांग्रेस को प्रदेश में सत्ता सौंपने को तैयार है। अब प्रदेश के हर नागरिक की जुबान पर यह बात है कि भाजपा प्रदेश से जा रही है और कांग्रेस वापस सत्ता में आ रही। पंचकूला में कांग्रेस का एक तरफा माहौल है। लोगों के सहयोग से पंचकूला विधानसभा सीट भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी।
लोग भाजपा विधायक के पिछले 10 साल के कुशासन से तंग है और बदलाव के मूड में है। इस बार मतदाता पंचकूला विधानसभा सीट पर बीजेपी को सबक सिखाने का मूड बना चुके हैं। मतदाता इस सीट को भारी बहुमत से कांग्रेस की झोली में डालेंगे।
पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन ने पंचकुला के सेक्टर 20 में सनसिटी परक्रिरमा में रहने वाले लोगों को एक जनसभा के दौरान संबोधित करते हुए कहे। लोगों द्वारा चंद्र मोहन का पूरे गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
चंद्र मोहन ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 20 पंचकूला शहर का हिस्सा होने के बावजूद विकास में पिछड़ा हुआ है यहां की सड़क टूटी हुई हैए सीवरेज व्यवस्था बहुत पुराने समय की है जिसे अब तक बदला नहीं गया है । प्रदेश की सत्ता पर कागज भाजपा पिछले 10 साल से लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर इस बार भी वोट हथियाना चाहती है, लेकिन पंचकूला विधानसभा के सुझवान लोग भाजपा की मंशा को अच्छी प्रकार से समझ गए हैं और वह किसी भी प्रकार के बहकावे में आने वाले नहीं है। लोग पंचकूला में बीजेपी के 10 वर्षों के भाजपा के कुशासन से तंग है । महंगाई, अपराध, लूटपाट, नशाखोरी, आवारापशु, सड़कों की बदहाली से लोग परेशान हैं। सभी ने चंद्र मोहन को इस बार विधानसभा चुनाव में पूरा सहयोग देने का वादा किया।
सेक्टर 20 के लोग उनके सेक्टर में आए दिन जाम होने वाली सीवरेज सिस्टम से परेशान हैं तथा दूसरी ओर भाजपा के आम के बैग में एक नया आशियाना बसाए जाने की घोषणा से लोगों में भारी रोष है। चंद्र मोहन ने सेक्टर 20 के लोगों से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही लोगों की इन समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर हल किया जाएगा। सेक्टर 20 की जनता ने भी चन्द्र मोहन को भारी बहुमत से जीत दिलाने का आश्वासन व भरोसा दिलाया है।
सेक्टर 20 के अलावा सेक्टर 16, सेक्टर 25, सेक्टर 27, एमडीसी सिटी मोटर पेट्रोल पंप, चंडीमंदिर, माजरी चौक व अगवाल भवन सेक्टर 16 में भी जनसभाएं की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन संदीप गोयल `गट्टू` और नवीन बंसल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में अतुल गर्ग, उदित मित्तल सनसिटी प्रधान, डा. के.एस.डांगी, वीरेन्द्र जैन, राजेश जैन, ऋषिपाल ठेकेदार, सुभाष मिगलानी, साहिल बंसल, जगबीर, हंसराज बिश्नोई, जोगध्यान गोयल, सत्य कुमार, डा. राजेश, रविन्द्र जागलान, सोनू रेहडू व अंकित नेहरा भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →