देश में 24 फसलों पर एमएसपी देने वाला पहला राज्य हरियाणा है : अमित शाह*
*भाजपा के रहते कभी आरक्षण खत्म नहीं कर पाएंगे राहुल गांधी : अमित शाह*
*राहुल गांधी केवल झूठ बोलने वाली एक मशीन हैं, एमएसपी के मुद्दे पर राहुल ने केवल जनता को भ्रमित किया है : अमित शाह*
*कांग्रेस में अभी भी स्थिति ठीक नहीं, दलित नेता सैलजा को चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाना चाहते भूपेंद्र हुड्डा : शाह*
अंबाला(मुलाना), 27 सितंबर 2024।* केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के मुलाना में जन आशीर्वाद रैली में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में हरियाणा में केवल डीलर, दलाल और कांग्रेस के दामाद के लिए कार्य हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीएम नायब सैनी ऐसी प्रखर छवि के नेता हैं सत्ता में रहते हुए भी इनके सिर पर सत्ता नहीं चढ़ती है। आज भी हरियाणा के गरीब, दलित, पिछड़े, किसानों, महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री सैनी निरंतर प्रयास कर रहे हैं और आने वाले 5 वर्षों तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के राज में पर्ची और खर्ची से नौकरियां मिलती थी, लेकिन भाजपा ने लाखों युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां देने का काम किया है। भाजपा सरकार के शासन में केवल डाकिया घर पर आता है और नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर चला जाता है। भाजपा ने हरियाणा में भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया है। रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, बंतो कटारिया, अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी असीम गोयल, मुलाना भाजपा प्रत्याशी संतोष सांगवान, पवन सैनी सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केवल झूठ बोलने वाली एक मशीन है। कांग्रेस ने एमएसपी का मुद्दा उठाकर केवल जनता को भ्रमित करने का काम किया है, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा करके किसानों को सम्मान देने का काम किया है। कांग्रेस बाजरा नहीं खरीदती थी, धान की फसल 30 प्रतिशत, गेहूं की 50 प्रतिशत फसलों की खरीद होती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने बाजरे का एमएसपी 2 गुना किया, गेहूं पर 75 प्रतिशत की वृद्धि की गई और अगले सीजन में धान 3100 रुपए के मूल्य पर खरीदने का काम भाजपा सरकार करेगी।
श्री शाह ने किसानों से कहा कि राहुल गांधी के झूठ के बहकावे में न आयें। राहुल गांधी जवाब दें कि कांग्रेस शासित राज्यों की कितनी सरकारें बाजरा, मूंगफली, सरसों खरीदती हैं और किसान को भावांतर भी देती है? राहुल गांधी को रबी और खरीफ की फसलों का अंतर भी नहीं पता है। हरियाणा एक मात्र ऐसा राज्य हैं जहां सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में हर घर में शौचालयों का निर्माण करवाया गया, नल से जल पहुंचाया गया, गैस कनेक्शन दिए गए। भाजपा सरकार ने तय किया है कि 5 लाख नए पीएम आवास दिए जाएंगे, माताओं बहनों को हर महीने लाडो लक्षमी योजना के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे।
*कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा : अमित शाह*
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर 10वां जवान हरियाणा से जाता है। हरियाणा की माताओं ने देश की सेना को अपने नौनिहाल दिए हैं। गत चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव की शुरुआत हरियाणा के रेवाड़ी से की थी और वादा किया था कि भाजपा की सरकार आने के बाद 2015 में वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा कर दिया। इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कांग्रेस सरकार ने 40 सालों तक हरियाणा के सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने 2015 में वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा कर दिया।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आजकल यह भ्रांति फैली रही है की अग्निवीर बनकर सेना से वापस आए बच्चों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा, लेकिन आज मैं वादा करके जाता हूं कि हरियाणा का एक भी अग्निवीर बिना पेंशन वाली नौकरी के नहीं रहेगा, भारत सरकार और हरियाणा सरकार मिलकर हरियाणा के सभी अग्निवीरों को पक्की पेंशन वाली सरकारी नौकरी देंगे। श्री शाह ने कहा कि भारत में परिवारवाद और तुष्टीकरण को समाप्त करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, राहुल गांधी कश्मीर में जाकर कहते हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर धारा 370 को वापस लाया जाएगा, लेकिन राहुल गांधी क्या उनकी 3 पीढ़ियां भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती हैं। कांग्रेस कहती है कि आतंकवादियों और पत्थराव करने वालों को हम जेल से छोड़ देंगे लेकिन कांग्रेस यह समझ लें कि किसी में ताकत नहीं है कि देश में आतंकवाद फैलाने वाले को जेल से निकाल पाए, बल्कि उनकी जगह जेल की सलाखों के पीछे ही है।
*भाजपा के रहते कभी आरक्षण खत्म नहीं कर पाएंगे राहुल गांधी : अमित शाह*
अमित शह ने कहा कि कांग्रेस के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के दांत अलग है। राहुल गांधी का कहना है कि एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन जब तक भाजपा का एक भी सांसद संसद में है तब तक वे पिछड़े वर्ग और दलित वर्ग का आरक्षण समाप्त नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस ने पूरा जीवन बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनका कोई स्मारक नहीं बनाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने उनके पांच स्मारक को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। हरियाणा की जनता गोहाना कांड और 2010 में हुआ विभत्स मिर्चपुर कांड जैसी घटना नहीं भूली है। हरियाणा में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, और ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ करके आरक्षित वर्ग को नौकरियां से वंचित रखा, लेकिन भाजपा की सरकार ने पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों को आरक्षण में शामिल किया और उन्हें नौकरी देने का काम किया। भाजपा ने जितनी भी नौकरियां दीं वो पूरी पारदर्शिता से बिना खर्ची- बिना पर्ची के दी।
*कांग्रेस में अभी भी स्थिति ठीक नहीं, दलित नेता सैलजा को चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाना चाहते भूपेंद्र हुड्डा*
श्री शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज भी कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है। अमित शाह ने कहा कि कुमारी सैलजा से हुड्डा के क्षेत्र में प्रचार के लिए जाने पर पूछे गए सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं जाना चाहती हूं, लेकिन वे मुझे बुलाएंगे ही नहीं। आज भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोचते हैं कि दलित बहन को प्रचार के लिए बुलाने पर वे चुनाव हार जाएंगे। वहीं भाजपा सरकार ने दलित बहन को टिकट देकर दलित समुदाय का सम्मान करने का काम किया है। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि की रकम को 6000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिवर्ष कर दिया जाएगा, आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले 5 लाख के मुफ़्त इलाज की रकम को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद अंबाला में एक एकीकृत कपड़ा पार्क और रेडीमेड कपड़े के उद्योग की स्थापना की जाएगी, शहजादपुर चीनी मिल को पुनः स्थापित किया जाएगा, हवाई अड्डे का तेजी से विकास किया जाएगा, एम विश्वकर्मा महाविद्यालय बनाया जाएगा, सिविल अस्पताल में आई सी यू बनाया जाएगा, ओलंपिक खेल नर्सरी बनाएंगे और खरखौदा की तर्ज पर एक उद्योगिक शहर भी अंबाला में स्थापित किया जाएगा। अमित शाह ने जनता से 5 अक्टूबर को भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुँच कर कमल के फूल का निशान वाला बटन दबाकर अंबाला जिले के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनाने की अपील की।
बॉक्स ---
*कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि ‘सूत न कपास, जुलाहे गेल लट्ठम लट्ठा’ हो रही है : नायब सैनी*
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनसभा में मौजूद जनता के हुजूम को देखकर यह स्पष्ट हो गया है जनता ने अंबाला जिले की सभी 4 सीटों पर कमल खिलाकर भाजपा को विजयी बनाने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई ऐतिहासिक फैसले देश के विकास और प्रगति के लिए लिए हैं। हाल में कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया है जो केवल एक झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस के प्रत्याशी खुद यह बयान दे रहे हैं कि 2014 से पहले जैसे नौकरियों की बोली लगती थी ठीक उसी प्रकार नौकरियों का बंटवारा किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशियों ने अभी से ही अपना हिस्सा बांटना शुरू कर दिया है। लेकिन कांग्रेस को यह याद कर लेना चाहिए कि ‘न सूत न कपास, जुलाहे गेल लट्ठम लट्ठा’ करने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस की सरकार बनने वाली नहीं है और कांग्रेस के लोगों ने अभी से अपने हिस्से बांटने शुरू कर दिये हैं।
नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को यह विश्वास दिलाया है कि 8 अक्टूबर के बाद भाजपा सरकार बनने पर युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां देने का सिलसिला जारी रहेगा। सीएम सैनी ने कहा कि लोग अक्सर इस बात की चर्चा करते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर कम समय मिला है, लेकिन उस कम समय में भी उन्होंने हरियाणा के लिए मजबूत फैसले लेने का काम किया। उन्हें पता था कि उन्हें किस गति पर चलना है, इसीलिए उन्होंने मात्र 56 दिनों में हरियाणा के विकास के लिए 126 मजबूत फैसले लिए। एक गरीब परिवार के बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेदारी कोई दे सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →